कप्तानी से हटाए जाने को लेकर गांगुली के बयान को विराट के कोच ने बताया चौंकाने वाला
टीम इंस्टेंटखबर
विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे कप्तानी से हटाने को लेकर बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान विराट के बचपन के कोच का गुस्सा फूटा है.
गांगुली ने कहा था कि बोर्ड ने कोहली से टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था, लेकिन उन्होंने ये बात नहीं मानी. गांगुली ने कहा था, “असल में बोर्ड ने कोहली से टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने की अपील की थी, लेकिन वह इस पर माने नहीं. फिर चयनकर्ताओं को सफेद-बॉल क्रिकेट के लिए दो अलग-अलग कप्तान रखना सही नहीं लगा और ये फैसला लिया गया.”
गांगुली के इस बयान को कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने चौंकाने वाला बताया है. उन्होंने खेलनीति पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा, “मैंने सौरव गांगुली का बयान पढ़ा कि बोर्ड ने कोहली से टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था. मुझे तो ऐसा कुछ याद नहीं आता. मैं इस बयान से हैरान हूं. अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं.”
उन्होंने BCCI और सेलेक्शन कमेटी पर भी सवाल उठाए और कहा, “चयन समिति फैसले की वजह नहीं बताती है. हमें नहीं पता कि मैनेजमेंट, बीसीसीआई या सेलेक्टर्स क्या चाहते हैं. कोई स्पष्टीकरण नहीं है, कोई पारदर्शिता नहीं है.”