वोट की सही चोट से बहुजन समाज मांगने वाले से देने वाला बन सकता है : लक्ष्य
सीतापुर
लक्ष्य टीम ने “लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन सीतापुर ब्लॉक रेउसा के गांव भदमरा में किया,जिसमें बहुजन समाज के लोगों ने विशेषतौर से महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया| इस कैडर कैंप में लखनऊ से आईं लक्ष्य की महिला कमांडरों ने बहुजन समाज की दिशा और दशा पर विस्तार से प्रकाश डाला |
बहुजन समाज को अगर अपनी दशा में बदलाव करना है तो उनको अपने वोट के अधिकार को सही से इस्तेमाल करना होगा | किसी के बहकावे में न आकर सही लोगों का चुनाव करना होगा जो उनके अधिकारों के लिए उनकी आवाज बन सके क्योंकि यह अवसर पांच वर्षों में एक ही बार मिलता है। अगर वोट का सही इस्तेमाल नहीं होता है तो हम लोग अच्छे लोगों का चुनाव नहीं कर पाते है और पांच सालों तक मांगने वाले ही बने रह जाते है अर्थात् वोट की सही चोट से बहुजन समाज मांगने वाले से देने वाला बन सकता है। यह बात लक्ष्य के कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |
उन्होंने बहुजन समाज के लोगों से आवाह्न करते हुए कहा कि आओ मिलकर समाज को जागरूक करें ताकि वे अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद कर सके तथा अच्छे बुरे का भेद करे सके, बिकाऊ से टिकाऊ बन सके।
इस कैडर कैंप में लक्ष्य संघमित्रा गौतम,रेखा आर्या, राजकुमारी कौशल, लक्ष्य युथ कमांडर ऋषभ, विनय प्रेम, सुशील भारती, अजय भारती व अमित भारती ने हिस्सा लिया | कैडर कैंप का आयोजन पुष्पा गौतम, देशराज व इंद्रपाल ने किया |