आने वाला समय लाल टोपी वालों का ही है
राज्यसभा से निलंबित संसद सदस्यों के धरने में शामिल हुए अखिलेश
टीम इंस्टेंटखबर
सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज राज्यसभा से निलंबित संसद सदस्यों के धरने में शामिल हुए. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पीएम के लाल टोपी पर दिए बयान पर पलटवार किया और कहा कि लाल रंग रिश्तों का रंग होता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बदलाव होने जा रहा है। लाल रंग को अखिलेश ने क्रांतिकारियों का रंग बताया।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कल मेरठ में जयंत चौधरी के साथ एक बड़ी रैली की थी जबकि कल पीएम मोदी गोरखपुर में सीएम योगी के साथ एक सरकारी कार्यक्रम में थे जहाँ पर उन्होंने लाल टोपी को लेकर बयान दिया था, पीएम के उसी बयान पर अखिलेश ने पलटवार कर पीएम को जवाब दिया और कहा की यूपी में बदलाव होगा।
अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसानो के आंदोलन में बहुत से किसानो की जान गई लेकिन बीजेपी के किसी नेता ने कुछ नहीं बोला, अखिलेश ने कहा कि बीजेपी लोगों की भावनाओं को नहीं समझती है उत्तर प्रदेश से बीजेपी की सरकार जाने वाली है। आने वाला समय लाल टोपी वालों का ही है
उधर लाल टोपी वाले बयान पर आम आदमी पार्टी ने अखिलेश यादव का साथ दिया है. आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी के प्रभारी संजय सिंह ने काली टोपी पर सवाल उठाया और कहा कि काली टोपी वालों का दिल और दिमाग दोनो काला है.