दिल्ली पहुंचा ओमीक्रॉन, तंज़ानिया की है ट्रेवल हिस्ट्री
टीम इंस्टेंटखबर
दिल्ली में पहला ओमीक्रॉन पॉजिटिव का कन्फर्म मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई वह यात्री तंजानिया से दिल्ली आया था.
मरीज की उम्र 37 साल है और वो पुरुष है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 12 संक्रमित मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें से एक मरीज़ की रिपोर्ट में Omicron वैरिएंट पाया गया है.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि जो बाहर से आ रहे हैं उनका टेस्ट किया जा रहा है. अभी तक 17 पॉजिटिव मरीज LNJP में भर्ती हैं, 6 उनके संपर्क वाले हैं. 12लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई, जिसमें से 1 ओमीक्रोन का मरीज़ लग रहा है. फाइल रिपोर्ट कल आएगी. हम कह सकते हैं कि दिल्ली में पहला ओमीक्रोन केस है.
इसी के साथ अब देश में अब ओमीक्रॉन के 5 मामले हो गए हैं. इसमें कर्नाटक में 2, गुजरात में 1, मुंबई में 1 और दिल्ली में 1 मामले शामिल हैं. कर्नाटक में मिले मरीजों की उम्र 66 और 46 साल है. दोनों में हल्के लक्षण हैं और दोनों दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. गुजरात में भी शनिवार को 72 साल के एक मरीज में ओमीक्रॉन वैरिएंटी की पुष्टी हुई है. ये मरीज जिम्बाब्वे से लौटा था. वहीं मुंबई में भी साउथ अफ्रीका और दुबई से होते हुए आया शख्स ओमीक्रॉन से संक्रमित मिला है.
अधिकारियों ने बताया है कि इन 15 संदिग्ध मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनमें से 9 कोरोना पॉजिटिव हैं. जबकि बचे हुए 6 के गले में खराश और बुखार जैसे लक्षण हैं. पिछले हफ्ते ही दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल को ओमीक्रॉन संक्रमितों के इलाज के लिए रिजर्व किया था.