सीरिया ने आज़ाद फ़िलिस्तीन देश के गठन की बात फिर दोहराई
टीम इंस्टेंटखबर
सीरिया ने अपने इस दृष्टिकोण को पुनः पेश किया है कि दमिश्क़, स्वतंत्र फ़िलिस्तीन देश का समर्थक रहा है और इसी नीति पर अडिग है।
साना समाचार एजेन्सी के अनुसार सीरिया के विदेशमंत्री फैसल मिक़दाद ने सोमवार को, फ़िलिस्तीनियों से एकजुटता दिवस के अवसर पर कहा कि सीरिया, बैतुल मुक़द्दस की राजधानी वाले स्वतंत्र फ़िलिस्तीन देश का हमेशा समर्थन करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि यह दिन हमेशा लोगों के दिमाग़ में फ़िलिस्तीनियों की आकांक्षाओं को जीवित रखे हुए है।
सीरिया के विदेशमंत्री ने फ़िलिस्तीन के मुद्दे के सामने खड़ी चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ज़ायोनी शासन के अतिग्रहण को समाप्त करने के लिए विश्व समुदाय की ओर से अबतक कोई गंभीर क़दम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि इससे अवैध ज़ायोनी शासन दुस्साहसी होता जा रहा है।
फैसल मिक़दाद का कहना था कि फ़िलिस्तीनियों पर किये जा रहे अत्याचारों की ज़िम्मेदारी, अवैध ज़ायोनी शासन का समर्थन करने वाले देशों पर आती है। उन्होंने राष्ट्रसंघ से इस बारे में पूरी गंभीरता के साथ काम करने का आह्वान किया।
याद रहे कि 29 नवंबर को हर साल फ़िलिस्तीनियों से एकजुटता दिवस मनाया जाता है। यह नाम राष्ट्रसंघ की ओर से 1977 में दिया गया था जिसका उद्देश्य, विश्व समुदाय को फ़िलिस्तीनियों की समस्याओं से अवगत करवाना था।