भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने की अखिलेश से मुलाकात
लखनऊ ब्यूरो
आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की. माना जा रहा है कि दोनों के बीच गठबंधन को लेकर बात हुई होगी .
गौरतलब है कि अखिलेश यादव अभी तक यूपी में एसपी के साथ महान दल, डेमोक्रेटिक पार्टी (सोशलिस्ट), राष्ट्रीय लोकदल, सुभाषपा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी,अपना दल (कृष्णा गुट), पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी, कांशी राम बहुजन मूल समाज पार्टी, लेबर एस पार्टी, भारतीय किसान सेना समेत कई दल गठबंधन कर चुके हैं या फिर अपनी पार्टी का विलय कर चुके हैं.
बीते बुधवार को अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और दिलीप पांडेय के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “एक मुलाकात, बदलाव के लिए!” वहीं संजय सिंह ने कहा, “जब गठबंधन पर सहमति बन जाएगी, तब इसका ऐलान कर दिया जाएगा. सीटों को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है.”