भाजपा को हाँ, पर कांग्रेस को न, ममता ने बदली राजनीति की दिशा
टीम इंस्टेंटखबर
पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज हुई सवर्दलीय बैठक में तो TMC शामिल हुई, लेकिन वो कांग्रेस की कल होने वाली मीटिंग में शामिल नहीं होगी. पार्टी ने साफ कर दिया है कि वो मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर “आम सहमति बनाने” के लिए 29 नवंबर को बुलाई गई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में शामिल नहीं होगी. विपक्षी नेताओं की यह मीटिंग कल सुबह 9.30 बजे होगी.
TMC के एक नेता ने बताया, पार्टी कल विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई विपक्ष के नेताओं की बैठक में शामिल नहीं होगी, लेकिन निश्चित रूप से प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में और राज्यसभा के सभापति की अध्यक्षता में दोनों बैठकों में शामिल होगी. नेता ने कहा, “आगामी सत्र में निश्चित रूप से कई मुद्दों को हम सामने लाएंगे.”
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी आज राष्ट्रीय राजधानी में राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू द्वारा अपने आवास पर बुलाई गई फ्लोर नेताओं की एक बैठक में भी भाग लेगी. विशेष रूप से हाल के दिनों में कई कांग्रेस नेताओं ने टीएमसी का रुख किया. शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा और 23 दिसंबर को समाप्त होगा.