बाबर को महसूस हो रही है बैटिंग कोच की कमी
स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का कहना है कि बल्लेबाजी कोच की कमी महसूस हो रही है.टेस्ट सीरीज में एक बल्लेबाजी कोच होना चाहिए था लेकिन यह फैसला पीसीबी का है.
चटगांव में एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कप्तान बाबर आजम ने कहा कि टेस्ट सीरीज़ महत्वपूर्ण है और जीत का सिलसिला जारी रखने का प्रयास रहेगा। बाबर ने कहा कि हमारी टेस्ट टीम अच्छी है, इस बार हम टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी छाप छोड़ेंगे, समय कम है लेकिन हम टेस्ट क्रिकेट की ओर रुख करेंगे.
बाबर आजम ने कहा कि बांग्लादेश को घरेलू मैदान पर हलके में नहीं लिया जा सकता, यहां के हालात अलग हैं और इन मुश्किल हालात से निपटने में वक्त लगता है. बाबर ने आगे कहा कि हमें ध्यान केंद्रित करना होगा और धैर्य के साथ खेलना होगा.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था और अब कल से दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है.