न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ क्या ख़त्म होगा कोहली के टेस्ट शतक का सूखा?
स्पोर्ट्स डेस्क
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज़ कल से कानपुर के ईडन गार्डन स्टेडियम में शुरू हो रही है. इस टेस्ट में भले ही कप्तान कोहली नहीं खेल रहे हैं मगर चर्चा का केंद्र वही हैं. कोहली मुंबई में तीन दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये वापसी करेंगे। कोहली के चर्चा में रहने की वजह है उनके द्वारा बनाये जा रहे शतकों की रफ़्तार का थम जाना है ।
विराट कोहली का आखरी शतक 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले एकदिवसीय मैच में आया था तब से लेकर आजतक विराट शतक से दूर हैं।
जहाँ तक टेस्ट मैचों की बात है तो पिछले 12 टेस्ट मैचों में विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है, हाँ पांच अर्धशतक ज़रूर लगाए हैं. इन 12 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 28.15 की औसत से सिर्फ 563 रन बनाये हैं.
कानपूर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में उप कप्तान अजिंक्य रहाणे कानपुर में शुरुआती टेस्ट में टीम की अगुआई करेंगे। भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए।