पीएम मोदी से आगे निकल रहे सीएम शिवराज को बॉडीगार्ड ने रोका, वीडियो वायरल
टीम इंस्टेंटखबर
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पीएम मोदी चार पहिया में और सीएम योगी पैदल वाले वायरल वीडियो के बाद विपक्ष की ओर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक और वीडियो शेयर किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनका बॉडीगार्ड रोक देता है क्योंकि वह पीएम मोदी से आगे निकल रहे थे.
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए पूछा कि क्या एक मुख्यमंत्री के साथ यह व्यवहार उचित है? दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिरसा मुंडा की जयंती पर हो रहे जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल गए थे. इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदर्शनी देखने लगे, तभी का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने सवाल पूछा.
कांग्रेस का दावा है कि इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बॉडीगार्ड ने रोक दिया. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट करके पूछा कि क्या मुख्यमंत्री के साथ यह व्यवहार उचित है? इसके बाद कई कांग्रेसी नेताओं ने वीडियो को ट्वीट किया.
गौरतलब है कि इसी तरह के एक और वायरल वीडियो में अमित शाह जे पी नड्डा के साथ ऐसा बर्ताव करते देखे जा चुके हैं.
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने ट्वीट करके लिखा, ‘हे राम.. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का ऐसा अपमान, उन्हीं के राज और राज्य में..? लगता है प्रधानमंत्री मोदी जी ने पहले से ही अपने बॉडी गार्ड को यह सब करने के लिए बोल रखा था, वर्ना किसी मुख्यमंत्री को भला कोई ऐेसे रोकता है? इससे पहले जेपी नड्डा के साथ शाह ऐसा व्यवहार कर चुके हैं.’