ओडिशा में ग्रामीणों के हाथों पिटती सीबीआई टीम को पुलिस ने बचाया
टीम इंस्टेंटखबर
ओडिशा स्थानीय लोगों के हाथों पिट रही सीबीआई को पुलिस ने बचाया. जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन बाल यौन शोषण सामग्री से संबंधित एक मामले में सीबीआई की टीम जांच के लिए ओडिशा के ढेंकनाल जिले के एक गांव गई थी जहां ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से सीबीआई की टीम को ग्रामीणों से बचाया.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें ग्रामीण सीबीआई की टीम पर लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले सीबीआई की टीम एक शख्स को हाथ पकड़कर ले जाते हुए नजर आती है. फिर अचानक उनके आस-पास मौजूद ग्रामीण टीम पर हमला कर देते हैं और उन्हें लाठी डंडों से मारने लगते हैं. इसके बाद पुलिस आगे आकर उनकी जान बचाती है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम जुबली कॉलोनी में आरोपी मिथुन नाइक तलाश में पहुंची थी. जानकारी के के मुताबिक आरोपी के परिवारवालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और फिर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि सीबीआई की टीम बिना स्थानीय पुलिस की जानकारी के आई और अपनी पहचान भी नहीं बताई.
बता दें, बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसईएम) को प्रसारित करने संबंधी मामले को लेकर सीबीआई ने मंगलवार को 14 राज्यों में छापेमारी की. इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सीएसईएम को प्रसारित करने, स्टोर करने और देखने में कथित संलिप्तता के आरोप में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया.