लखनऊ: सपा में प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर एक बार फिर रार तेज हो गई है। अखिलेश यादव खेमे के नरेश उत्तम ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में बतौर प्रदेश अध्यक्ष अपनी 'नेम प्लेट' की तख्ती लगवा दी। इसके बाद वह सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मिलकर सफाई दी। इसके अलावा नेता जी से गायत्री प्रसाद प्रजापति ने भी मुलाकात की।

मुलायम से मिलने के बाद नरेश उत्तम ने कहा कि वह मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेने गए थे। नेता जी उनके नेता हैं और मुलाकात पर कयास नहीं लगाया जाना चाहिए। सिंबल को लेकर चुनाव आयोग का जो भी फैसला होगा हमें मंजूर है। इसके पहले नरेश उत्तम सपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जहां वह प्रदेश उपाध्यक्ष रहते हुए बैठते थे, उसके बाहर सपा प्रदेश अध्यक्ष की नेम प्लेट लगाई।

प्रदेश अध्यक्ष के कमरे के बाहर शिवपाल के नाम की तख्ती लगी है, लेकिन उस पर कैबिनेट मंत्री लिखा हुआ है। नरेश उत्तम इसके पहले प्रदेश पार्टी कार्यालय में बैठते तो जरूर रहे, लेकिन नेम प्लेट नहीं लगवाई थी। नरेश उत्तम ने पार्टी कार्यालय में विधान परिषद सदस्यों व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इसके बाद वह नेता जी से मिलने गए। बताया जाता है कि वह नेता जी से मिलकर सफाई देने गए थे। एक समय वह नेता जी के करीबी थे और मुलायम ने ही उन्हें आगे बढ़ाया। माना जा रहा है कि अखिलेश गुट में जाने के बाद नरेश उत्तम से मुलायम काफी नाराज बताए जा रहे हैं।