देश की सुरक्षा करने में मोदी सरकार नाकाम, मणिपुर की घटना पर राहुल की प्रतिक्रिया
टीम इंस्टेंटखबर
मणिपुर में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार समेत तीन और जवानों की मौत को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा करने में असमर्थ है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में सेना के क़ाफ़िले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है।
शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि व उनके परिवारजनों को शोक संवेदनाएँ। देश आपके बलिदान को याद रखेगा।
इससे पहले कल भी राहुल गाँधी ने पीएम मोदी के 56 इंच पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ की जा रही है क्योंकि मोदी सरकार के पास कोई स्ट्रैटेजी नहीं है और Mr 56 इंच डर गए हैं।
मेरी संवेदनाएँ उन जवानों के साथ हैं जो अपनी जान पर खेलकर हमारे बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार झूठ पे झूठ बोल रही है।
उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे कायरतापूर्ण हमला बताते हुए कहा कि इसके दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.