नए ओपिनियन पोल में सपा का ग्राफ बढ़ा, भाजपा का ग्राफ गिरा: लगातार कम हो रहा है अंतर
टीम इंस्टेंटखबर
वैसे तो आइंदा कुछ महीनों में देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं लेकिन सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश पर हैं. चुनावी मौसम आते ही ओपिनियन पोल भी आने शुरू हो जाते हैं, इसी क्रम में कई सर्वेक्षण आ चुके हैं और आज सी वोटर का एक पोल आया है. पिछले सर्वेक्षणों और आज के ओपिनियन पोल की तुलना करें तो भाजपा और सपा के बीच अंतर लगातार कम होता जा रहा है.
आज सी वोटर का जो सर्वे आया है उसमें सत्तारूढ़ भाजपा को 213 से 221 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीँ समाजवादी पार्टी को 152 से 160 सीटें मिलने की बात कही गयी है. मायावती बसपा को 16 से 20 और कांग्रेस को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है. यूपी में कुल 403 सीटें हैं.
वहीँ उत्तराखंड में भी भाजपा का ग्राफ थोड़ा नीचे आया है और कांग्रेस की पोजीशन पहले से सुधरी है. यहाँ भाजपा को 36 से 40 और कांग्रेस को 30 से 34 सीटें मिल रही हैं. पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में लगभग बराबरी का मुकाबला है. वहीँ मणिपुर में भाजपा और कांग्रेस में भी टक्कर है, अलबत्ता गोवा में भाजपा को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है.