2020 में किसानों से ज़्यादा कारोबारियों ने किया सुसाइड
टीम इंस्टेंटखबर
साल 2020 में महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट के दौरान किसानों से अधिक कारोबारियों में आत्महत्या के मामले दर्ज किए गए.
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के हालिया आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 में 10667 किसानों की तुलना में 11716 कारोबारियों के आत्महत्या के मामले दर्ज किए गए.
इसमें से 4356 आत्महत्या के मामले दस्तकारों, 4226 मामले विक्रेताओं और बाकी के मामले अन्य कारोबारों से जुड़े लोगों में दर्ज किए गए. एनसीआरबी ने इन्ही तीन श्रेणियों में कारोबारियों को बांटा है.
2019 की तुलना में 2020 में कारोबारी समुदाय के बीच आत्महत्याओं में 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस बीच दस्तकारों में आत्महत्या के मामलों में 49.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो कि 2906 से बढ़कर 4356 हो गई.
साल 2020 में देशभर में आत्महत्या के मामलों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह संख्या बढ़कर 1,53,052 हो गई.