लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कल शाम इलाहाबाद के मशहूर सर्जन डा0 ए0के0 बंसल की हत्या पर गहरा क्षोभ व दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ज्ञान का केन्द्र कहा जाने वाला इलाहाबाद सपा राज में अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया हैं। उन्होंने इस जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में कानून व्यवस्था माखौल बन कर रह गई है, अपराधी निद्र्वन्द होकर अपराध कर रहे है, सरकारी मशीनरी पूरी तरह से पंगु हो गई है। भाजपा अध्यक्ष ने दोषियों के तत्काल गिरफ्तारी तथा कठोर दण्ड की मांग करते हुए अखिलेश सरकार से सवाल किया कि डा0 ए0के0 बंसल द्वारा लगातार सुरक्षा की मांग करने के बावजूद उन्हें सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई गयी ? पुलिस चैकी के पास आपराधिक घटना होती है और अपराधी पकड़े नहीं जाते है यह अखिलेश सरकार की भ्रष्ट कानून व्यवस्था का कुफल है।
श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश भर के समाचार पत्र अपराधिक घटनाओं से पटे रहते है और प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा कानून व्यवस्था के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय अपने युवा और असफलतम मुख्यमंत्री का चेहरा ही सजाने के यत्न-प्रयत्न में दिन रात लगे है। अगर हम हालिया लखनऊ की ही अपराधिक घटनाओं को ले तो आशियाना की 7 साल की बच्ची से रेप, आशियाना की छात्रा की हत्या, माल की दलित छात्रा की बलात्कार के बाद जलाकर हत्या, माल में ही महिला की लटकती लाश, कल आशियाना से रहस्यमय तरीके से छात्रा के गायब होने के साथ ही चोरी, डकैती, लूट, हत्याओं की यह घटनाएं राजधानी की ही है और सरकार के कानून व्यवस्था के चेहरे पर बदनुमा दाग है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को न जनता की परवाह है न माननीय उच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर की गई टिप्पणियों की। यहां तक की कल ही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जवाहरबाग कांड को लेकर जो टिप्पणी की गयी है वह उ0प्र0 सरकार के अपराधी फ्रेंडली व्यवहार को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के सामने सपा सरकार के युवा मुख्यमंत्री की नाकामी पूरी तरह साफ है और जनता प्रदेश में परिवर्तन का निर्णय जल्द ही सुनाने वाली है। भाजपा आम जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले कानून व्यवस्था की जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।