NCB वाले वानखेडे के पिता ने नवाब मालिक पर किया मानहानि का मुकदमा
टीम इंस्टेंटखबर
क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन ख़ान पर शिकंजा कसने वाले चर्चित एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीबी नेता नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है। उन्होंने नवाब मलिक पर चरित्र और प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है।
समीर वानखेड़े के पिता ने मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ हाईकोर्ट में 1.25 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा ठोका है। साथ ही समीर वानखेड़े के पिता की ओर से दायर किए गए मानहानि केस में कोर्ट से मांग की गई है कि नवाब मलिक, उनकी पार्टी के लोग या किसी भी अन्य व्यक्ति को उनके या उनके परिवार के खिलाफ कुछ भी बोलने या लिखने से रोका जाए।
वहीं समीर वानखेड़े के वकील अर्शद शेख ने कहा कि नवाब मलिक, वानखेड़े के परिवार पर रोजाना झूठे आरोप लगा रहे हैं। मलिक उनके धर्म पर सवाल उठा रहे हैं कि वे हिंदू नहीं हैं। इतना ही नहीं मलिक उनकी बेटी यास्मीन के करियर को भी बर्बाद कर रहे हैं, जो एक क्रिमनल लॉयर हैं। वानखेड़े के वकील ने कहा कि मलिक ने वानखेड़े के परिवार के सदस्यों के नाम, चरित्र, प्रतिष्ठा और सामाजिक छवि को धूमिल कर रहे हैं।