उपचुनावों में कांग्रेस को आठ, भाजपा को सात सीटों पर सफलता
टीम इंस्टेंटखबर
देश की तीन लोकसभा सीटों और 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना खत्म हो गई है. अगर पार्टियों पर बात करें तो कांग्रेस आठ सीटों से सबसे आगे रही वहीँ केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को केवल सात सीटें ही जीतने में सफलता मिली। वहीँ अगर टोटल में बात करें तो भाजपा और समर्थित पार्टियों को 15 और भाजपा विरोधियों को 14 सीटों पर कामयाबी मिली है. लोकसभा के लिए हुए तीन सीटों के उपचुनावों में कांग्रेस, भाजपा और शिवसेना को 1-1 सफलता मिली है. केंद्र और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को हिमाचल प्रदेश में बहुत बड़ा झटका लगा है जहाँ कांग्रेस ने लोकसभा की एक और विधानसभा की तीनों सीटों जीकर बीजेपी का सफाया कर दिया।
कांग्रेस और भाजपा के अलावा टीएमसी को पश्चिम बंगाल की सभी 4 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, आंध्र प्रदेश की एक सीट पर वाईएसआरसीपी और हरियाणा की एक सीट पर इनेलो को जीत हासिल हुई है. बीजेपी गठबंधन में शामिल सीटों में असम की 5, बिहार की 2, मध्य प्रदेश की 2, मेघालय की 3 और तेलंगाना, कर्नाटक, मिजोरम व मेघालय की 1-1 सीट शामिल है. वहीं कांग्रेस को हिमाचल की 3, राजस्थान की 2 और महाराष्ट्र, कर्नाटक व मध्य प्रदेश की 1-1 सीट पर जीत प्राप्त हुई है. इन सीटों पर 29 अक्टूबर को मतदान हुए थे.
तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे उनमें दादरा और नगर हवेली में शिवसेना, हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर कांग्रेस और मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली है.
देश में 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इसमें असम की 5, पश्चिम बंगाल की 4, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की 3-3, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की 2-2 और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम व तेलंगाना की 1-1 विधानसभा सीट शामिल थीं.
बीजेपी गठबंधन को 15 सीटों पर मिली जीत
- असम- 5
- बिहार- 2
- मध्य प्रदेश- 2
- तेलंगाना- 1
- कर्नाटक-1
- मिजोरम-1
- मेघालय-3
कांग्रेस के खाते में 8 सीटें
- महाराष्ट्र- 1
- हिमाचल- 3
- राजस्थान- 2
- कर्नाटक – 1
- मध्य प्रदेश-1
अन्य दलों के खाते में 6 सीटें
- पश्चिम बंगाल में टीएमसी- 4 सीट
- आंध्र प्रदेश में YSRCP- 1 सीट
हरियाणा में इनेलो- 1 सीट
विधानसभा उपचुनावों में कहां से कौन जीता?
असम
- गोसाईंगांव- बीजेपी की सहयोगी UPPL की जीत
- भबानीपुर- बीजेपी की जीत
- तामुलपुर – बीजेपी की सहयोगी UPPL की जीत
- मरियानी- बीजेपी की जीत
- थोवरा- बीजेपी की जीत
पश्चिम बंगाल
- दिनहाटा – तृणमूल कांग्रेस ने 1,64,089 मतों के अंतर दर्ज की जीत.
- शांतिपुर – तृणमूल कांग्रेस ने 64,675 मतों से हासिल की जीत.
- खरदा – तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने 93,832 वोट से जीत दर्ज की.
- गोसाबा – तृणमूल कांग्रेस के कैंडिडेट को 1,43,051 मतों के अंतर से मिली जीत.
मध्य प्रदेश
- पृथ्वीपुर – बीजेपी ने 15600 से ज्यादा वोटों के अंतर से मारी बाजी.
- जोबट – बीजेपी को 6 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से मिली जीत.
- रैगांव – कांग्रेस की 12 हजार मतों से जीत हुई है.
हिमाचल प्रदेश
- फतेहपुर- कांग्रेस कैंडिडेट को मिली जीत
- जुब्बल-कोटखाई- कांग्रेस की जीत
- अर्की- कांग्रेस की जीत
मेघालय
- मावरेंगकेंग- एनपीपी ने 1816 के मामूली अंतर से जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही है.
- मावफलांग- UDP उम्मीदवार ने 4401 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. इस सीट पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही.
- राजबाला- NPP ने 1926 मतों से जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही है.
बिहार
- कुशेश्वरस्थान – जेडीयू जीती
- तारापुर- जेडीयू जीती
कर्नाटक
- सिंदगी विधानसभा- बीजेपी ने 31,185 मतों के अंतर से जीत दर्ज की
- हानगल विधानसभा- कांग्रेस उम्मीदवार ने 7373 वोट से हासिल की जीत
राजस्थान
- वल्लभनगर- कांग्रेस को 20400 मतों से जीत मिली है.
- धरियावद- कांग्रेस ने 18,725 वोट के अंतर से जीत दर्ज की.
इन राज्यों में 1-1 सीट पर उपचुनाव के नतीजे
- आंध्र प्रदेश के बाडवेल सीट – वाईएसआरसी की जीत
- हरियाणा की ऐलनाबाद- आईएनएलडी के चौटाला जीते
- मिजोरम के तुईरिअल सीट पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट ने मारी बाजी
- तेलंगाना के हुजूराबाद सीट- बीजेपी उम्मीदवार ने दर्ज की जीत
- महाराष्ट्र की देगलूर विधानसभा सीट- कांग्रेस के जितेश अंतापुरकर जीते.
महाराष्ट्र की देगलूर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के जितेश अंतापुरकर की जीत