हिमाचल सीएम ने मोदी सरकार पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- मंहगाई के चलते हारे
टीम इंस्टेंटखबर
हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा और अर्की, फतेहपुर, जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर बीजेपी को मिली करारी शिकस्त के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हार का ठीकरा केंद्र सरकार पर ही फोड़ा है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते प्रदेश में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.
उनके इस बयान के बाद से बीजेपी में हलचल तेज हो गई है. वहीं, विपक्ष भी बीजेपी के खिलाफ अटैकिंग मोड में आ गया है. हिमाचल के कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत खराब करके जनता के जेब पर डाका डालना शुरू कर दिया है.
केंद्र सरकार के पास दिखाने के नंबर नहीं हैं, GDP के आंकड़े फर्जी हैं. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी गई है. ऐसे में अब बीजेपी के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है. इसक प्रभाव UP चुनाव पर भी पड़ेगा.
बता दें कि हिमाचल की एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करने में कामयाब रही है जबकि बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. उपचुनाव के को राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है.