उपचुनाव: हिमाचल में कांग्रेस ने किया क्लीन स्वीप, बंगाल में ममता का जादू
टीम इंस्टेंटखबर
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है. वहां मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार कौशल ठाकुर को हरा दिया. हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों पर भी चुनाव थे. उनपर भी कांग्रेस की जीत हुई. प्रतिभा सिंह 8,766 वोटों से जीती हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने इस सीट को 3.89 लाख वोटों से जीता था. बीजेपी सांसद राम स्वरूप के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ है.
वहीँ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का जादू चला है. दिनहाटा, गोसाबा, खड़दह और शांतिपुर विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. सभी सीटों टीएमीसी के उम्मीदवार जीत हासिल की है.
दिनहाटा से उदयन गुहा, खड़दह से शोभनदेव चट्टोपाध्याय, गोसाबा से सुब्रत मंडल और शांतिपुर से टीएमसी के उम्मीदवार ब्रजकिशोर गोस्वामी ने जीत हासिल की. इसके साथ ही विधानसभा में टीएमसी के विधायकों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है. यदि बीजेपी से आये पांच और विधायकों को शामिल कर लिया जाए, तो यह संख्या बढ़कर 222 हो गई है.