सतर्कता जागरूकता सप्ताह में BoB ने किया वाकाथन का आयोजन
बिजनेस ब्यूरो
केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए अंचल कार्यालय, बैंक ऑफ बड़ौदा, लखनऊ अंचल ने 26 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसकी इस वर्ष की थीम स्वतंत्र भारत @ 75 वर्ष; सत्यनिष्ठा से आत्म निर्भरता है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बड़ौदा हाउस विभूति खंड के परिसर से शुरू होकर एक वाकाथन का आयोजन किया गया जिसकी अगुआई गिरीश कुमार, सहायक महा प्रबन्धक, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, लखनऊ अंचल द्वारा की गई। वाकाथन का उद्देश्य लोगों मे सतर्कता की भावना एवं कानून के प्रति विश्वास को बढ़ाना था।
इस अवसर पर गिरीश कुमार ने अपने उद्बोधन मे कहा कि “एक जिम्मेदार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक होने के नाते ये हमारी प्रमुख ज़िम्मेदारी है कि हम अपने विभाग के समस्त कार्य कलापों मे पारदर्शिता व भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था का पालन करें”। इस अवसर पर अंचल सतर्कता अधिकारी संदीप कुमार शुक्ल तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारी संख्या मे प्रतिभागिता की।
इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों जैसे कि ऑनलाइन क्विज, निबंध लेखन का आयोजन किया गया जिसके द्वारा बैंक के समस्त स्टाफ सदस्यों को सतर्कता एवं भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के प्रति जागरूक किया गया।