विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम’ ऑस्कर की रेस से बाहर
विकास/विक्रांत
बॉलीवुड में देशप्रेम का नया नाम बने विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘सरदार उधम’ 94वें अकादमी अवॉर्ड्स की रेस से बाहर हो चुकी है. जूरी के मुताबिक फिल्म में अंग्रेजों से नफरत दिखाई दिखाई गयी है।
ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री के रूप में तमिल फिल्म “कूझंगल” को चुना गया है। साल 2021 के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स इवेंट 27 मार्च, 2022 को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया जाएगा। जबकि इसके लिए नामांकन की घोषणा 8 फरवरी, 2022 को की जाएगी।
फिल्म को ऑस्कर के लिए ना चुने जाने के बारे में जूरी से सदस्य इंद्रदीप दासगुप्ता ने कहा, “सरदार उधम शानदार सिनेमैटोग्राफी के साथ एक अच्छी फिल्म हैं जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर पूरी तरह खरी उतरती हैं। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक गुमनाम नायक पर एक भव्य फिल्म बनाने का यह एक ईमानदार प्रयास है। लेकिन ये फिल्म अंग्रेजों के प्रति हमारी नफरत को प्रदर्शित करती है। वैश्वीकरण के इस दौर में इस नफरत को पकड़कर रहना उचित नहीं है।”