वरुण ने किसानों के मुद्दे पर फिर बोला अपनी सरकार पर हमला
टीम इंस्टेंटखबर
किसान द्वारा मंडी में धान न बिक पाने के कारण किसान द्वारा फसल में आग लगाने की घटना पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
भाजपा सांसद ने ट्वीट करके कहा कि उत्तर प्रदेश के किसान समोध सिंह पिछले 15 दिनों से अपनी धान की फसल को बेचने के लिए मंडियों में मारे-मारे फिर रहे थे, जब धान बिका नहीं तो निराश होकर इसमें स्वयं आग लगा दी। इस व्यवस्था ने किसानों को कहां लाकर खड़ा कर दिया है? कृषि नीति पर पुनर्चिंतन आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।
इससे पहले गुरुवार को बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सरकार के खिलाफ बोला था। उन्होंने पीलीभीत में भारी बारिश के कारण आई जबरदस्त बाढ़ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि अगर आम आदमी को उसके हाल पर ही छोड़ दिया जाएगा तो फिर सरकार का क्या मतलब है।
दरअसल लखीमपुर खीरी में किसान समोध सिंह ने अपने धान के ढेर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। समोध सिंह का आरोप था कि वे सरकारी मंडी पर पिछले 14 दिनों से धान बेचने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यहां कोई धान खरीदने के लिए तैयार नहीं है। इससे निराश होकर उन्होंने ये कदम उठाया।