सपा विधायक ने फिर उड़ाई आचार संहिता कि धज्जियाँ
सुलतानपुर। चुनाव आयोग की सख्ती का असर सपा विधायक संतोष पांडेय पर आचार संहिता का असर नही दिख रहा है। विधायक ने मंगलवार को सपा सरकार के गुणगान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि इस मामले में लम्भुआ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मंगलवार की रात सोशल मीडिया पर वाइरल हुई वीडियो में मुख्यमंत्री अखिलेश यादय और मुलायम सिंह के गुणगान के साथ विधान सभा के विकास का दावा किया गया है।
पिछले शुक्रवार को ही लम्भुआ विधायक संतोष पांडेय ने फूल-मालाओं के साथ जुलूस निकाला था। जुलूस मामले में प्रशासन ने लम्भुआ, कोतवाली देहात और चादा में विधायक संतोष पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसओ लम्भुआ ने बताया कि वीडियो वायरल करने कि अनुमति विधायक ने चुनाव आयोग से नही लिया था। जिस पर विधायक के खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया गया है।