केंद्रीय कर्मचारियों का dearness allownce 3 फीसदी बढ़ा
बिजनेस ब्यूरो
मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मियों को दिवाली के तोहफे के रूप में महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है. कैबिनेट मीटिंग में गुरुवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते को 3 फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दी गई है.
मंहगाई भत्ते में 3 फीसदी की और बढ़त होने का मतलब यह है कि अब महंगाई भत्ता (DA) 31 फीसदी होगा. इस बढ़त का सीधा फायदा 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए सरकार को हर साल 9488 करोड़ रुपये करीब हर साल सरकार खर्च करेगी. यह बढ़त 1 जुलाई 2021 से लागू होगी.
गौरतलब है कि इस साल जुलाई में ही सरकार ने महंगाई भत्ता में 11 फीसदी की बढ़त कर इसे 28 फीसदी किया था. इससे पहले DA का भुगतान 17 फीसदी की दर से हो रहा था.
महंगाई भत्ता बढ़ने से दूसरे अलाउंस में भी इजाफा होगा. इसमें ट्रैवल अलाउंस और सिटी अलाउंस शामिल हैं. वहीं, रिटायरमेंट के लिए प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी में भी बढ़ोतरी होगी.