लखनऊ में इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीजन 2 के फनकारों ने दिखाया जलवा
तौक़ीर सिद्दीक़ी
डांस जिनके लिए जूनून है, डांस जिनके लिए सुकून है, डांस जिनके लिए प्रोफेशन है और डांस जिनके लिए पैशन है उनके लिए सोनी एंटरटेनमेंट का नया डांसिंग शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीजन 2 एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ डांसिंग के इन दीवानों के सपने साकार होते हैं.
16 अक्टूबर से शुरू हुए इस डांसिंग शो के पहले राउंड में इन कंटेस्टेंट्स ने 90 सेकंड में अपने शानदार डांसिंग मूव्स से शो के जजेज़ टेरेंस लुइस, गीता माँ और इस शो में जज के साथ लव गुरु का रोल भी निभा रही मलाइका अरोड़ा को इम्प्रेस करने में कामयाबी पाई,
शो के प्रोमोशन के लिए सेलेक्टेड तीन कंटेस्टेंट्स ने लखनऊ में न सिर्फ अपने टैलेंट की हलकी सी झलक दिखाई बल्कि मीडिया के सवालों के खूबसूरती से जवाब भी दिए.
इंस्टेंटखबर ने इन तीनों कंटेस्टेंट्स जिसमें लखनऊ के मिलिंद भट्ट, गुवाहाटी के रक्तिम ठाकुरिया और ओडिसा की रोजा राणा शामिल हैं, से बात की.
मिलिंद के लिए इंडिया’स बेस्ट डांसर 2 का प्लेटफॉर्म मिलना किसी सपने से कम नहीं, शो के सभी कंटेस्टेंट्स को वह अपने लिए चैलेन्ज मानते हैं क्योंकि उनकी नज़र में सभी एक से बढ़कर एक हैं , उनका सपना है कि वह अपने माता पिता के साथ लखनऊ का नाम रौशन करें,
वहीँ कलाकारों की फैमिली से आने वाले रक्तिम के लिए इंडिया’स बेस्ट डांसर शो देश का सबसे बेस्ट डांसिंग शो है, वह ऑडिशन पर मलाइका अरोड़ा से मिले कमेंट्स और किस गन से हुई किसेस की बारिश को अपने लिए बड़ा स्पेशल मानते है,
तीसरी कंटेस्टेंट ओडिसा की रोजा राणा की डांसिंग शो के प्लेटफॉर्म पर एक तरह से दोबारा वापसी हुई है, अपने माँ बाप का सपना पूरा करना उनका भी सपना है, डांसिंग को वह अपना जीवन मानती हैं.
शो के पहले राउंड में 18 डांसर चुने गए हैं , इन्हे अब आगे मेगा ऑडिशन में हिस्सा लेना होगा, अगले राउंड में जाने के लिए जोड़ियों और ट्रायो में मुकाबला करना होगा। इसके बाद ग्रैंड प्रीमियर में जजेज़ टॉप 12 कंटेस्टेंट्स को बेस्ट बारह डांसर्स के रूप में चुनेंगे। आगे के सफर के लिए इन सभी डांसर्स को अपना अपना एक मेंटर मिलेगा। यह शो हर शनिवार और रविवार सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर टेलीकास्ट होगा।