निहंग ने किया सरेंडर, हत्या की बात स्वीकारी
टीम इंस्टेंटखबर
सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन स्थल के पास आज एक व्यक्ति की निर्मम हत्या करने वाले निहंग ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. निहंग का नाम सरवजीत सिंह है और उसने हत्या की बात क़ुबूल की है. पुलिस निहंग को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी.
गौरतलब है कि किसान आंदोलन के मंच के पास आज एक व्यक्ति लखबीर सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई थी, शव की कलाई काटकर बैरिकेड पर लटका दिया गया था. सुबह मामले के सामने आने के बाद देशभर में हड़कंप मच गया था .
बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति ने सरबलोह ग्रन्थ की बेअदबी की थी. निहंग सरवजीत सिंह ने सरेंडर करने के बाद कहा कि उसने ही लखबीर सिंह की हत्या की. अब पुलिस वीडियो के जरिए से सरवजीत सिंह की पहचान करेगी. घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें लखबीर को बैरिकेड से लटकाया हुआ दिखाया गया था.
निहंग समूह ने एक वीडियो में कैमरे के सामने स्वीकार किया है कि उनके समूह के ही निहंग ने लखबीर की हत्या की. समूह के पंथ-अकाली बलविंदर सिंह ने वीडियो में बताया कि घटना देर रात तीन बजे की है. उसने धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी की थी, जिसके बाद उसे मारा गया. बलविंदर ने वीडियो में बताया कि यदि कोई और शख्स भी बेअदबी करेगा तो उसके साथ भी ऐसा ही सुलूक किया जाएगा.