पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद शकील नदवी समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष नामित
तौक़ीर सिद्दीक़ी
पिछली सपा सरकार में राज्य भण्डारण विभाग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) पद पर रहे मोहम्मद शकील नदवी को उत्तर प्रदेश समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश अध्यक्ष नामित किया गया है।
समाजवादी पार्टी के कर्मठ नेता पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद शकील नदवी ने लखनऊ के नदवा काॅलेज से आलिम और गंजमुरादाबाद उन्नाव के मदरसा मिफ्ताउल उलूम से हिफ्ज़ किया है। मोहम्मद शकील नदवी समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्य भण्डारण के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) पद पर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद नज़दीकी लोगों में शुमार किये जाने वाले मोहम्मद शकील नदवी को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने उनके मनोनयन पर बधाई देते हुए उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा और आशा व्यक्त की वह अपनी इस नई ज़िम्मेदारी को हमेशा की तरह बखूबी निभाएंगे।
उत्तर प्रदेश समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश अध्यक्ष नामित किये जाने पर पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद शकील नदवी ने कहा कि सपा प्रमुख ने मुझपर जो विश्वास जताया है उसपर खरा उतरने की मैं पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि चुनाव करीब हैं, ऐसे में ज़िम्मेदारी और भी बड़ी हो जाती है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश का अल्पसंख्यक समाज इस वक़्त सिर्फ अखिलेश यादव जी की तरफ ही देख रहा है, जिस तरह से मौजूदा भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक समाज का उत्पीड़न हुआ है उससे अल्पसंख्यक समाज बहुत हताश और निराश है और इसी वजह वह समाजवादी की ओर आशा भरी नज़रों से देख रहा है. समाजवादी ने हमेशा सर्व समाज की राजनीति की है, उसके शासनकाल में हर धर्म और जाति के लोग अमन और चैन से रह रहे थे लेकिन जबसे प्रदेश में भाजपा सरकार आयी है सभी लोगों का अमन और चैन छिन गया है. लेकिन हमें यकीन है कि सभी तबक़ों की मदद से 22 में बाइसिकल आने वाली है और प्रदेश में एकबार फिर अम्न और खुशहाली का दौर लाने वाली है.