विजयादशमी के दिन संघ प्रमुख के दिल में उठी विभाजन की टीस
टीम इंस्टेंटखबर
1925 में विजयादशमी के दिन स्थापित हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज अपना 96वां स्थापना दिवस मना रहा है, इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि देश के विभाजन की टीस अब तक नहीं गई है.
अपने संबोधन के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हम स्वाधीन हुए. हमें यह स्वाधीनता रातों रात नहीं मिली. देश के सभी क्षेत्रों से सभी जातिवर्गों से निकले वीरों ने तपस्या त्याग और बलिदान के हिमालय खड़े किये.
मोहन भागवत ने कहा कि विभाजन की टीस अबतक नहीं गई है. उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ियों को इतिहास के बारे में बताया जाना चाहिए जिससे कि आने वाली पीढ़ी भी अपने आगे की पीढ़ी को इस बारे में बताए. उन्होंने कहा कि समाज की आत्मीयता व समता आधारित रचना चाहने वाले सभी को प्रयास करने पड़ेंगे.
इससे पहले नागपुर में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत शस्त्र पूजन किया. कार्यक्रम में दक्षिणपंथी देश इजरायल के महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशानी ने भी बतौर गेस्ट कार्यक्रम में शिरकत की.