आर्यन की ज़मानत में NCB ने फंसाया पेंच, अब 13 अक्टूबर को सुनवाई
टीम इंस्टेंटखबर
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत आज सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई मगर NCB इकठ्ठा करने में समय लगने की बात कहकर नया पेंच फंसा दिया जिसकी वजह से कोर्ट ने बेल याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई करने की बात कही है. इसका मतलब है कि आर्यन खान को अभी और तीन दिन जेल में बिताने होंगे.
सुनवाई के दौरान पब्लिक प्रॉसीक्यूटर ने कहा कि जांच-पड़ताल जारी होने के चलते उन्हें सबूत इकट्ठा करने में समय लग रहा है और उन्हें जवाब दाखिल करने में एक हफ्ते का समय चाहिए. हालांकि बहस के बाद जज वीवी पाटिल ने एनसीबी को बुधवार 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तक जवाब दाखिल करने का समय दिया. अब बुधवार को आर्यन की जमानत पर सुनवाई होगी.
इससे पहले एनसीबी ने 9 अक्टूबर को शाहरुख खान के ड्राइवर से 12 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी.एनसीबी आर्यन की जमानत का अदालत में तमाम सबूतों के साथ विरोध करेगी.
अब तक ड्रग्स पार्टी के इस केस में एनसीबी ने 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.