प्रियंका गाँधी ने लखीमपुर मुद्दा उठाकर अच्छा काम किया: शिवपाल यादव
टीम इंस्टेंटखबर
लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार जिसमें चार किसानों, एक पत्रकार और दो भाजपा कार्यकर्ताओं समेत दस लोगों की मौत हुई थी, पर सियासी दलों की बयानबाज़ी का दौर जारी है. अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी शिवपाल यादव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसानो को धमकी देकर केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे ने कुचला है।
शिवपाल ने कहा कि प्रियंका गाँधी ने इस मुद्दे को उठा कर अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि किसानो का मुद्दा सभी को उठाना चाहिए हमने भी उठाया है। लखीमपुर में किसानों का नरसंहार सरकार के इशारे पर हुआ है।
उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त कर आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसानो के साथ खड़ी है।
शिवपाल ने कहा,अगर हमारी सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। कानून बनाकर घर के एक बेटी और बेटे को नौकरी और बीए पास करने वालों को 5 लाख रूपये रोजगार के लिए देंगे।