लखीमपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या क्रिया पर प्रतिक्रिया है: राकेश टिकैत का विवादित बयान
टीम इंस्टेंटखबर
लखीमपुर खीरी कांड में चार किसानों के साथ बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं की मौत को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने आज एक विवादित बयान दिया है।
राकेश टिकैत ने इसे क्रिया पर हुई प्रतिक्रिया बताते हुए कहा कि वह इसे गलत नहीं मानते हैं.”
गौरतलब है कि लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के स्वामित्व वाली एक एसयूवी और काफिले की अन्य गाड़ियों ने किसानों को कुचल दिया गया था जिससे चार किसानों की मौत हो गई.
टिकैत ने संवाददाताओं से कहा, “लखीमपुर खीरी में चार किसानों को कारों के काफिले द्वारा कुचलने के बाद दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या क्रिया पर प्रतिक्रिया है. मैं इन हत्याओं में शामिल लोगों को दोषी नहीं मानता.”
टिकैत ने गुरुवार को “लखीमपुर हत्याकांड के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी” की मांग की थी. टिकैत ने यूपी सरकार को आशीष मिश्रा, जो केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे हैं, को गिरफ्तार करने के लिए एक सप्ताह का नोटिस दिया और लखीमपुर खीरी मामले में एफआईआर में हत्या के आरोपी के रूप में दर्ज करने के लिए कहा है.
गौरतलब है कि राकेश टिकैत की बंदिशों के दौरान लखीमपुर खीरी तक पहुँच हुई थी, उन्होंने ही योगी सरकार और किसानों के बीच समझौता कराया था जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी.