लखीमपुर मामला: राहुल ने कहा – किसानों के इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे
टीम इंस्टेंटखबर
रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन में हुई हिंसा में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, यह हिंसा तब फैली जब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे के काफिले की एक कार ने आंदोलनकारी किसानों को राउंड डाला जिसमें दो किसानों की मौत हो गयी. कांग्रेस ने इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की। वहीँ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा है कि किसानों के इस बलिदान को हम बेकार नहीं जाने देंगे। वहीँ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सोमवार को लखीमपुर-खीरी जाने की उम्मीद है।
उन्होंने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, “जो लोग इस तरह के अमानवीय नरसंहार को देखकर चुप हैं, वे पहले ही मर चुके हैं। लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं जाने देंगे, किसान सत्याग्रह जिंदाबाद।”
कांग्रेस महासचिव एक ट्वीट में कहा, “बीजेपी भारत के किसानों से कितनी नफरत करती है? क्या उन्हें (किसानों को) जीने का अधिकार नहीं है? अगर वे अपनी आवाज उठाते हैं तो क्या आप उन पर गोलियां चलाएंगे, उन्हें वाहनों के नीचे रौंदेंगे? बहुत हो गया। यह किसानों की भूमि है, भाजपा की क्रूरता का क्षेत्र नहीं है।”
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हम मांग करते हैं कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को तुरंत बर्खास्त किया जाए। सरकार को घटना की जांच सर्वोच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश से करना चाहिए।”
उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर किसानों पर हमला करने का निर्देश देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी बर्खास्त करने की अपील की और उम्मीद जताई कि शीर्ष अदालत मामले का तुरंत संज्ञान लेगी।