पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ़, तीनों सीटों पर TMC का कब्ज़ा
टीम इंस्टेंटखबर
भवानीपुर में बीजेपी की उम्मीदवार को पराजित करने के बाद टीएमसी ने अब मुर्शिदाबाद के जंगीपुरऔर समशेरगंज की सीटों पर कब्ज़ा कर लिया है.
जंगीपुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जाकिर हुसैन ने 92,613 मतों से जीत हासिल की जबकि समशेरगंज से तृणमूल प्रत्याशी विजयी अमीरुल इस्लाम 26,111 मतों के अंतर से जीते. मतगणना समाप्त होने तक तृणमूल को 96,120 वोट मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस को 60,099 वोट मिले. बीजेपी को 10,006 वोट और सीपीआईएम को 6,145 वोट मिले. इस जीत के साथ टीएमसी ने उपचुनाव में तीनों सीटें जीत ली हैं.
बता दें कि इन तीनों सीटों पर 30 सितंबर को मतदान हुए थे. इस उपचुनाव में जीत के बाद ममता बनर्जी का सीएम बने रहना तय है. टीएमसी विधायकों की संख्या बढ़कर अब 215 हो गयी है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी और टीएमसी के बीच करारी टक्कर हुई थी, लेकिन उस चुनाव में टीएमसी ने राज्य की 292 सीटों में से 213 सीटों पर जीत हासिल की थी. विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद विधानसभा में टीएमसी के विधायकों की संख्या बढ़कर 215 हो गई है, जबकि विधानसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी को 77 सीटें मिली थी, लेकिन दिनहाटा और शांतिपुर से बीजेपी विधायकों के इस्तीफे के बाद विधायकों की संख्या घटकर 75 रह गई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद लगातार बीजेपी के विधायक टीएमसी में शामिल हो रहे हैं. इससे बंगाल बीजेपी विधायकों की संख्या घटकर 70 हो गई है.