गोरखपुर की घटना में आरोपित पुलिसकर्मियों को फरार करवाने में सरकार का हाथ: अखिलेश
सपा प्रमुख ने “सपा सरकार बनाओ EVM हटाओ” का दिया नया नारा
तौक़ीर सिद्दीक़ी
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज “सपा सरकार बनाओ EVM हटाओ” का नया नारा दिया। अखिलेश ने भाजपा को सबसे झूठी पार्टी भी बताया।
पार्टी जोइनिंग पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सपा प्रमुख ने कहा कि सारी दुनिया को मालूम है कि देश और प्रदेश कितनी मंहगाई, कितनी बेरोज़गार, कितनी अराजकता है मगर भाजपा सरकार को यह सब नहीं दिख रहा.
गोरखपुर में पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई से हुई व्यापारी की मौत पर कहा कि यह शायद पहला मौका होगा कि आईपीएस फरार है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि यह आरोपित पुलिसकर्मी फरार नहीं हुए बल्कि प्रदेश सरकार द्वारा फरार कराये गए हैं.
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी से ज़्यादा आम जनता, किसान, गरीब, मज़दूर और नौजवान ने भाजपा सरकार को हटाने का पूरी तरह से मन बना लिया है.
गोरखपुर की घटना पर आरोपित पुलिस वालों को बचाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि जब पुलिस से चुनाव जिताने का सरकार काम लेगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई कैसे कर सकती है. अखिलेश ने मुख्यमंत्री पर सीधे रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि वह जब जब गोरखपुर जाते हैं उनके वापस आते ही इस तरह की घटनाएं होती हैं.
इस मौके पर कई छोटी पार्टियों का समाजवादी पार्टी में विलय हुआ. अखिलेश ने इस मौके पर कांग्रेस, बहुजन समाजपार्टी और अन्य दलों से शामिल हुए हज़ारों लोगों का धन्यवाद अदा किया और उम्मीद जताई कि इन सबके सामूहिक प्रयासों से समाजवादी पार्टी ही अगली सरकार बनाएगी।