भवानीपुर उपचुनाव: भाजपा, TMC कार्यकर्ताओं में झड़प, दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मी ने लहराई पिस्तौल
टीम इंस्टेंटखबर
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के के बीच तीखी झड़प हुई. इस सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैदान में हैं. झड़प के दौरान भाजपा सांसद दिलीप घोष के सुरक्षा कर्मियों को रिवाल्वर लहराते देखा गया.
वहीँ भाजपा सांसद दिलीप घोष ने अपने ऊपर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। आयोग ने आज भवानीपुर हंगामे को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने बंगाल सरकार से आज शाम तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
भवानीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं, और उनका मुकाबला BJP की प्रियंका टिबरेवाल से है. इस सीट पर मतदान 30 सितंबर को होगा.
दिलीष घोष के सुरक्षाकर्मियों की तरफ से पिस्तौल निकालने पर टीएमसी ने निशाना साधा है. टीएमसी ने कहा, “दिन के उजाले में जनता की तरफ बंदूक दिखाने की हिम्मत कैसे हुई? क्या लोगों को उन नेताओं के खिलाफ विरोध करने का अधिकार नहीं है जिनका वे समर्थन नहीं करते? मानवाधिकारों का ऐसा घोर उल्लंघन शर्मनाक है! यह भवानीपुर में लोगों की सुरक्षा और सुरक्षा से समझौता करता है!”