अदनान
मध्यम पेसर हर्षल पटेल की हैट्रिक की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार के दूसरे मुकाबले में विराट की आरसीबी ने रोहित की मुंबई इंडियंस को 54 रनों के विशाल अंतर से हराया. हर्शल पटेल ने लगातार तीन गेंदों पर हार्दिक पंड्या, केरोन पोलार्ड और राहुल चाहर को आउट कर अपनी तिकड़ी पूरी की .

बेंगलोर से जीत के लिए मिले 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को रोहित और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी, लेकिन एक बार डिकॉक आउट हुए, तो विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.

एक समय मुंबई का स्कोर 5 विकेट पर 97 रन था, लेकिन 106 का स्कोर मुंबई के लिए बहुत ही मनहूस साबित हुआ और इस स्कोर पर मुंबई को जब लगातार तीन झटके लगे, तो साफ हो गया कि मुंबई की हार अब सिर्फ औपचारिकता भर बची है. विकेटों की संख्या आठ हो गयी. यहां से लक्ष्य न केवल बहुत ही दूर था, बल्कि गेंदों और जरूरी रनों के बीच फासला भी बहुत ही ज्यादा गहरा था. और मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 18.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी.

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीते के लिए 166 रनों का लक्ष्य रख. और बेंगलोर और अगर यहां तक पहुंचा, तो उसके लिए यह योगदान दिया कप्तान विराट कोहली (51 रन, 42 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) और ग्लेन मैक्सवेल (56 रन, 37 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) का. शुरुआत बेंगलोर की खराब रही थी, जब जसप्रीत बुमराह ने देवदत्त पडिक्कल को दूसरे ही ओबर में बिना खाता खोले ही चलता कर दिया, लेकिन यहां से विकेटकीपर एस. भरत (32 रन, 24 गेंद, 2 छक्के, 2 चौके) ने विराट के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन की अहम साझेदारी की. इस आधार को ग्लेन मैक्सवेल ने बुमराह के प्रहारों के बीच अच्छी तरह से भुनाया. बुमराह ने तीन विकेट लिए, लेकिन वह बेंगलोर को 20 ओवरों में 6 विकेट पर 165 रन का आंकड़ा छूने से नहीं रोक सके. विराट का लगातार दूसरा पचासा और फिर मैक्सवेल का अर्द्धशतक बिल्कुल सही समय पर टीम के लिए आया है, जो आगे खासा अहम साबित हुआ.