कैबिनेट विस्तार पर बोले अखिलेश, भाजपाई नाटक का समापन अंक शुरू हो गया
लखनऊ ब्यूरो
योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार को सपा सुप्रीमो अखिलेश ने एक छलावा बताया है, सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपाई नाटक का समापन अंक शुरू हो गया है।
कैबिनेट विस्तार के बाद अखिलेश ने अपने एक ट्वीट में कहा कि “उप्र की भाजपा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी एक छलावा है। साढ़े चार साल जिनका हक़ मारा आज उनको प्रतिनिधित्व देने का नाटक रचा जा रहा है। जब तक नये मंत्रियों के नामों की पट्टी का रंग सूखेगा तब तक तो 2022 चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाएगी। भाजपाई नाटक का समापन अंक शुरू हो गया है।”
इससे पर अपने आजमगढ़ दौरे पर उन्होंने कहा था कि मंत्रीमंडल का विस्तार करने से क्या मिलेगा जब सरकार के पास बजट ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मंत्री इसलिए बना रहे है कि जातीय समीकरण को साध सकें।
उन्होने कहा कि प्रदेश में सांसदो व विधायको को जनता दौड़ा रही है। वही सरकार तो मंत्री बना रही लेकिन उनको बजट नहीं दे रही है। जो बड़ी -बड़ी कम्पनियाँ थी वे प्राइवेट हो जा रही है, रोजगार है नही, जनगणना करेगें नहीं, नौकरिया दे नही रहे, तो इनसे क्या उम्मीद की जाय।