चीन की चेतावनी पर क्रिप्टो करेंसी औंधे मुंह गिरी
बिजनेस ब्यूरो
चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा दी जाने वाली एक चेतावनी पर बिटकॉइन समेत सभी प्रमुख क्रिप्टो करेंसीज शुक्रवार को धड़ाम हो गयीं. चीन के केंद्रीय बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने कहा है कि सभी डिजिटल करेंसी गतिविधियां अवैध हैं और वह इन पर कार्रवाई करेगा.
चीनी बैंक ने कहा है कि वर्चुअल करेंसी के लिए ट्रेडिंग, ऑर्डर मैचिंग, टोकन जारी करने और डेरिवेटिव जैसी सेवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. यही नहीं बैंक ने कहा है कि चीन में ऐसी सेवाएं देने वाली विदेशी क्रिप्टो करेंसीज भी लीगल नहीं मानी जाएंगी.
बिटकॉइन की कीमत 42,378 डॉलर पर पहुंच गई. इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर की कीमत में 8 फीसदी और एक्सआरपी की कीमत में 7 फीसदी गिरावट आई है.
चीन इसके पहले भी कई बार क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ सख्त रवैया अपना चुका है. इसके पहले चीन क्रिप्टो माइनिंग पर भी सख्त कार्रवाई कर चुका है. ऐसा माना जाता है कि क्रिप्टो माइनिंग में काफी बिजली खर्च होती है.
चीन के केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा है कि घरेलू निवेशकों को सर्विस देने वाले विदेशी एक्सचेंजेज पर पाबंदी लगाई जाएगी.