पाकिस्तान की एक और शर्मनाक शिकस्त
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की करारी हार हुई. ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया. सिडनी में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया ने उसे बुरी तरह हराया. पांचवें और अंतिम दिन पाकिस्तान की टीम 465 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 244 रन पर ही सिमट गई और उसे 220 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सरफराज अहमद 72 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हेजलवुड और स्टीव ओ कीफे ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि नैथन लियोन ने दो और मिचेल स्टार्क ने एक विकेट लिया. पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाने वाले यूनुस खान टेस्ट में 10000 रनों का आंकड़ा छूने से 23 रन से वंचित रह गए. यूनुस ने दूसरी पारी में 13 रन बनाए, वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनाई. उन्होंने 23 गेंदों में यह कारनामा किया.
पाकिस्तान की टीम ने पहले टेस्ट में ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में संघर्ष का जो जज्बा दिखाया था, वह बाकी के दो टेस्ट मैचों में नहीं दिखा. मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों पारी और 18 रन से हार झेलनी पड़ी, जबकि सिडनी में तीसरे टेस्ट में वह 220 रनों से हारी और सीरीज 3-0 से गंवा दी.
सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान ने मैच के अंतिम दिन एक विकेट पर 55 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाज अजहर अली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह अपने चौथे दिन के स्कोर में कोई रन जोड़े बिना ही पैवेलियन लौट गए. उनको जॉश हेजलवुड ने रिटर्न कैच लेकर चलता किया. इसके बाद स्कोर में 12 रन ही जुड़े थे कि पाकिस्तान के मोस्ट टैलेंटेड बल्लेबाज माने जाने वाले बाबर आजम ने भी निराश किया और 9 रन पर हेजलवुड की गेंद पर ही पगबाधा हो गए. इसके बाद उसके तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए. कप्तान मिस्बाह उल हक ने ब्रिसबेन टेस्ट के हीरो रहे असद शफीक के साथ 40 रनों की साझेदारी की और फिर सरफराज अहमद के साथ 52 रन जोड़े, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए. शफीक ने 30 रन बनाए, तो मिस्बाह ने 38 रन जोड़े. सरफराज ने अंतिम तक मोर्चा संभाले रखा, लेकिन उनका किसी ने साथ नहीं दिया और पाक टीम 244 रन पर ऑलआउट हो गई. सरफराज 72 रन पर नाबाद लौटे. पाकिस्तान ने शुक्रवार को शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन ओपनर शर्जील खान ने आक्रामक बैटिंग के चक्कर में विकेट फेंक दिया. उन्होंने 38 गेंदों में 40 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 241 रन बनाकर घोषित कर दी थी, जिसमें पहली पारी के शतकवीर ओपनर डेविड वॉर्नर के तूफानी 55 रन के साथ ही उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ की फिफ्टी का भी अहम योगदान रहा. ऑस्ट्रेलिया को कुल 465 रन की बढ़त हासिल हुई. गौरतलब है कि उसे पहली पारी में 224 रनों की बढ़त मिली थी, क्योंकि पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 315 रन पर ही सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 538 रन बनाने के बाद घोषित की थी.