सोनिया करेंगी पंजाब के नए सीएम के नाम का एलान
टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब के पिछले कई महीने से कांग्रेस पार्टी में चल रहे राजनीतिक ड्रामे के बाद आज मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफ़ा दे दिया। अब अगला मुख्यमंत्री कौन होगा CLP ने इसका फैसला करने की ज़िम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी है.
चंडीगढ़ में हुई विधायकों की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि विधायकों ने आज दो प्रस्ताव पारित किए हैं. पहले प्रस्ताव में अमरिंदर सिंह को उनके कार्यकाल के लिए धन्यवाद दिया गया. दूसरे प्रस्ताव में सोनिया गांधी को कांग्रेस विधायक दल का अगला नेता चुनने के लिए अधिकृत किया गया.
हरीश रावत ने कहा, “हमने पार्टी आलाकमान को दो प्रस्ताव भेजे हैं, जो कि आज कांग्रेस विधायक दल ने पारित किए हैं. हम उनके (पार्टी आलाकमान) फैसले का इंतजार कर रहे हैं.” पंजाब के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई.
इस बीच अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का अगले मुख्यमंत्री के रूप में विरोध किया है.