यूपी में बारिश का क़हर, 45 लोगों ने गंवाई जान
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश में दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने अब तक 45 लोगों की जान ले ली है. तेज बारिश के चलते सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया है.
राजधानी लखनऊ के पडोसी ज़िले बाराबंकी में बारिश के चलते कई इलाकों में घरों की दीवार ढह गईं हैं. बाराबंकी में बारिश के कहर से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं.
बाराबंकी के अलावा बारिश के कहर ने बाकी जिलों में भी मौतें हुईं हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक प्रयागराज में 6, फतेहपुर और बांदा में 5-5, जौनपुर में 4, रायबरेली में 3, प्रतापगढ़, अमेठी और सुल्तानपुर में 2-2 और कौशांबी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
उत्तर प्रदेश में बीते कई घंटों से लगाातर तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में 13 सेंटीमीटर बारिश हो चुकी है. वहीं, हरदोई में 12 सेमी, कानपुर सिटी में 10 सेमी, फुर्सतगंज में 7 सेमी, बहराइच में 6 सेमी और सुल्तानपुर में 5 सेमी पानी गिर चुका है.
उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है.