लोनिवि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का अधिवेशन

लखनऊ। उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग का प्रान्तीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव 6 जनवरी को रामराज दुबे की अध्यक्षता में अधिवेशन प्रमुख अभियंता कार्यालय स्थित अन्वेषणालय के सभागार में सुबह 11 बजे शुरू हुआ। अधिवेषन के विधिवत उद्घाटन के उपरान्त अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी भंग कर मंच निर्वाचन अधिकारी के हवाले किया गया। निर्वाचन अधिकारी की घोषणा के उपरान्त रामराज दुबे को पुनः अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वे दसवीं बार विभागीय संघ के अध्यक्ष चुने गए है। वर्तमान में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भी है। जबकि महामंत्री हरिकेष यादव को दूसरी बार चुना गया।

निर्वाचन अधिकारी के रूप में लोक निर्माण विभाग चालक संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह और नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भारत सिंह यादव की उपस्थिति में परिणाम की घोषणा की गई। निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी त्रिलोक सिंह ने पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नई कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष वशिष्ट नारायण तिवारी, उपाध्यक्ष राजमणि पाण्डेय, मायादेवी यादव,शंकर सिंह, बंमबहादूर सिंह,धनश्याम दुबे, संयुक्त मंत्री रामकुमार यादव, परशुराम पाल, अरूण यादव, रमाशंकर सिंह, दारा सिंह, अशफाक हुसैन,दीपचन्द्र सोनकर, कल्पना सिंह, चन्द्रशेखर, कृष्णा द्विवेदी,मनोज सक्सेना, शिवकुमार,रजनीकंात, शिवपूजन, शिव सिंह चौहान, राकेश कुमार, राममौलि,प्रचार मंत्री अवधेश वर्मा, योगेष सिंह, सुरेश कुमार, हरिश चन्द्र मौर्या, सचिदानन्द, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, सम्प्रेक्षक श्रीप्रकाश मिश्रा, मीडिया प्रभारी जयप्रकाष शुक्ला के अलावा कार्यकारिणी सदस्यो के रूप में बच्चा सिंह,शैलेन्द्र सिंह, महेन्द्र लाल प्रेमी, कलावती, गजेन्द्र, मो. रशीद, मो. युनूस, अनिल कुमार, नारायण प्रताप शामिल किए गए है।