हेडन और फिलैंडर निखारेंगे पाक वर्ल्ड कप टीम की स्किल्स
अदनान
पीसीबी चेयरमैन का ओहदा संभालने के फ़ौरन बाद रमीज़ राजा ने सबसे बड़ा एलान करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धुरन्धर बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ वैंडर फिलैंडर को पाकिस्तान की विश्व कप टीम से बैटिंग और बॉलिंग कोच के रूप में शामिल किया है.
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए रमीज राजा ने कहा कि मैथ्यू हेडन को मुख्य कोच और वर्नोन फ्लिंडर्स को टी20 विश्व कप के लिए गेंदबाजी कोच बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बैंक अल-फलाह उनकी फीस का भुगतान करेगा। रमीज़ राजा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इन दोनों खिलाडियों को लाने का मतलब यह नहीं है कि यह दोनों रातों विव रिचर्ड्स खड़ा कर देंगे।
हेडन और फिलैंडर को फिलहाल विश्व कप तक के लिए साइन किया गया है, यह दोनों विश्व कप के लिए घोषित पाकिस्तान टीम की स्किल्स को पहचानने और निखारने की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है.
गौरतलब हैं कि यूएई में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान टीम का पहले मुकाबला भारत से होगा जिसे विश्व कप के मुकाबलों में भारत पर आजतक कोई कामयाबी नहीं मिली है.