म्यांमार के सैनिकों ने विरोधी गुटों के 20 लोगों की गोली मारकर की हत्या
टीम इंस्टेंटखबर
म्यांमार के सैनिकों ने माग्वे प्रांत के केन्द्र में एक गांव में हमला करके 20 लोगों की हत्या कर दी। यह झड़पें गुरूवार को म्यांमार की केन्द्रीय सरकार के विरोधी गुट के आह्वान के बाद हुईं। विरोधी गुट ने म्यांमार की सैन्य सरकार के विरुद्ध प्रतिरोध का आह्वान किया था।
म्यांमार के एक व्यक्ति ने एसोशिएटेड प्रेस से टेलीफोनिक वार्ता में कहा कि यह लड़ाई व झड़प उस समय आरंभ हुई जब चार सैन्य वाहनों में 100 से अधिक सैनिक मिन तार और उसके समीप पांच गांवों की सुरक्षा के लिए आये।
म्यांमार के इस नागरिक ने अपना नाम न बताये जाने की शर्त पर बताया कि गांव के सशस्त्र लोगों ने अपनी सुरक्षा में चेतावनी देने वाली हवाई फायरिंग की परंतु म्यांमार के सैनिकों के प्रवेश को वे न रोक सके।
म्यांमार के विरोधी गुटों का आंदोलन आरंभ में शांतिपूर्ण था परंतु धीरे- धीरे वह हिंसक रूप धारण कर गया। म्यांमार के विरोधी गुट इस देश में सैन्य सरकार के स्थान पर प्रजातांत्रिक सरकार स्थापित किये जाने की मांग कर रहे हैं।
म्यांमार की सेना ने जारी वर्ष के फरवरी महीने में सैन्य विद्रोह के माध्यम से सत्ता की बाग़डोर अपने हाथ में ले ली थी और आंग सान सूची और राष्ट्रपति सहित बहुत से राजनेताओं को गिरफ्तार कर रखा है।