यूपी चुनाव: कांग्रेस ने शुरू की प्रत्याशियों के चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया
26 सितम्बर आवेदन करने की अंतिम तारीख़
लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 की बड़ी तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसजनों से आवेदन लेना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि इच्छुक कांग्रेसजन अपना आवेदन प्रदेश या जिला मुख्यालय पर 26 सितम्बर तक जमा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव और यूपी की इंचार्ज इन दिनों लखनऊ में संगठन स्तर पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठकें कर बूथ लेवल तक पार्टी को मज़बूत बनाने के निर्देश दे रही हैं साथ ही उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पर चर्चा भी कर रही हैं. प्रियंका गाँधी की कोशिश है कि पार्टी प्रत्याशियों का चयन जल्द हो ताकि चयनित उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार और सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुँचाने का पूरा अवसर मिल सके.
वहीँ आज लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां ब्लाक से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी से ब्लाक प्रमुख पद की उम्मीदवार रहीं रितु सिंह ने प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पंचायत चुनाव में हिंसा की शिकार हुई रितु सिंह से मिलने प्रियंका गांधी उनके घर गईं थीं।