टीम इंस्टेंटखबर
किसानों पर बढ़ते क़र्ज़ के बोझ पर छपी रिपोर्ट को लेकर राहुल गाँधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने वाली सरकार कहाँ है क्योंकि किसानों की आय नहीं बल्कि क़र्ज़ ज़रूर बढ़ता जा रहा है.

राहुल गाँधी ने एक ट्वीट में लिखा ” किसान की आय नहीं क़र्ज़ बढ़ा! देश का पेट भरने वाला जब अपने परिवार का पेट ना भर सके तो क्या करे?

इसके साथ ही राहुल ने एक सर्वे की रिपोर्ट की खबर को पोस्ट किया गया है जिसमें कहा गया है कि 2018 तक पांच साल में किसान परिवारों का औसत क़र्ज़ 57 प्रतिशत बढ़ा है.

इससे पहले राष्ट्रीय सांख्यकी कार्यालय के जारी आंकड़ों की खबर पोस्ट करते हुए आत्म निर्भर भारत के नारे तंज़ करते हुए लिखा था कि देश का ‘विकास’ करके एक ‘आत्मनिर्भर’ अंधेर नगरी बना दी।