विजय रूपाणी का गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा
टीम इंस्टेंटखबर
हालिया वक्त में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी बीजेपी के ऐसे चौथे मुख्यमंत्री बने जिन्हें इस्तीफा देना पड़ा है, जी हाँ, रूपाणी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है. इस्तीफ़ा क्यों दिया यह बात अभी तक सामने नहीं आयी है, वैसे उनकी कुर्सी खतरे में है ऐसे खबरें बीते कुछ समय से मीडिया में गर्दिश कर रही हैं.
विजय रुपाणी के इस्तीफे से गुजरात का सियासी पारा अचानक बढ़ गया है, कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री? करोड़ों का यह सवाल राजनितिक गलियारों में खेला जा रहा है. गौरतलब है कि BJP को अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड औऱ गुजरात जैसे कई राज्यों में विधानसभा चुनावों का सामना करना है. गुजरात में बीजेपी दो दशकों से भी ज्यादा वक्त से सत्ता में है. इस बीच रूपाणी का इस्तीफा हुआ है.
इससे पहले उत्तराखंड में बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदला था. पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन बहुत कम समय में ही उन्हें हटाकर पुष्कर धामी को कमान सौंपी गई. कर्नाटक में भी बीजेपी ने वयोवृद्ध नेता बीएस येदियुरप्पा की जगह बोम्मई को कमान सौंपी है.
बीएस येदियुरप्पा ने जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दिया था. जबकि उत्तराखंड ने चार महीनों के भीतर दोहरा परिवर्तन झेला था. कोरोना काल की मुश्किलों के बीच अगले साल यूपी के साथ कई राज्यों में दोबारा सत्ता में वापसी बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है.