मायावती के ठुकराए मुख्तार को ओवैसी अपनाने को तैयार
इंस्टेंटखबर ब्यूरो
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज बाहुबलियों से राजनीतिक दूरी का एलान करते हुए माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का टिकट काट दिया। मायावती के इस एलान के बाद ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने पांसा फेंकते हुए मुख्तार अंसारी को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है.
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के यूपी अध्यक्ष शौकत अली कहा है कि उनकी पार्टी मुख़्तार अंसारी को पार्टी में लेने के लिए तैयार है और अगर मुख़्तार चाहेंगे तो यकीनन उन्हें टिकट भी दिया जाएगा.
शौकत ने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी मुसलमान शोषित वंचित समाज का हिस्सा हैं जिनपर गलत तरीक़े से कार्रवाई हो रही है. शौकत अली ने मायावती से सवाल किया कि घोसी सीट से बीएसपी सांसद अतुल राय पर रेप का मामला दर्ज है, वो क्यों मायावती को दूध के धुले लगते हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी और सपा आपस में मिले हुए हैं और एआईएमआईएम से बौखलाए हुए हैं, इसीलिए ओवैसी पर मुक़दमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मस्ज़िद को लेकर ओवैसी ने कोई ऐसी बात नहीं कही जिससे वैमनस्यता फैले, इसलिए झूठे मुक़दमे दर्ज किये जा रहे हैं.