अयोध्या में ओवैसी के निशाने पर अखिलेश
इंस्टेंटखबर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अयोध्या एक चुनावी स्थल बन गया है, भाजपा की पूरी राजनीति ही अयोध्या से जुडी हुई है लेकिन अब दूसरी राजनीतिक पार्टियों ने भी अयोध्या का रुख करना शुरू कर दिया है. हर पार्टी अपना चुनावी अभियान अयोध्या से शुरू कर रही है, यहाँ तक कि यूपी में अपनी राजनीतिक ज़मीन तलाश रहे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी आज अयोध्या पहुँच गए और यूपी चुनाव के लिए बिगुल बजाया। इस मौके पर उन्होंने बाबरी मस्जिद का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, “बाबरी मस्जिद विध्वंस अयोध्या में हुआ था और पूरी दुनिया ने देखा. आज सेक्युलर पार्टियां इसका जिक्र करने से डरती हैं.”
दिलचस्प बात यह है कि अयोध्या में ओवैसी के निशाने पर भाजपा या योगी आदित्यनाथ की जगह समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव रहे. AIMIM प्रमुख ने अपरोक्ष रूप से अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कब तक हम कभी इन्हें भैया बनाकर, कभी बेटा बनाकर जिताते रहेंगे. ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों का वोट तो सबको चाहिए मगर सत्ता के शीर्ष पद पर कोई नहीं बिठायेगा. ओवैसी ने कहा कि पार्टियां नहीं चाहती हैं कि मुसलमान आगे बढ़े. 19 फीसदी मुसलमान इनकी गुलामी करे और अपनी हिस्सेदारी न मांगे.
ओवैसी ने आगे कहा, “कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं समाजवादी पार्टी से क्यों नहीं मिलता? मैं उनसे कहता हूं यह बात वह अखिलेश से पूछें. अगर वह बात करने के लिए तैयार हैं, तो हम बात करेंगे. लेकिन अगर आप सोचते हैं, आप मेरे साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे जैसा आप अपनी पार्टी के कुछ मुसलमानों के साथ करते हैं, तो मैं मरना पसंद करूंगा.
गौरतलब है कि AIMIM अक्सर लोग भाजपा की बी टीम कहकर बुलाते हैं.